ठाणे के व्यक्ति ने झगड़े के बाद दोस्त के कान का एक हिस्सा काटा और निगल लिया
ठाणे के व्यक्ति ने झगड़े के बाद दोस्त के कान का एक हिस्सा काटा और निगल लिया
ठाणे, 27 फरवरी (भाषा) ठाणे निवासी एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने दोस्त के कान का एक हिस्सा काट लिया और उसे निगल भी गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कासरवडावली थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह पाटलीपाड़ा इलाके में एक पॉश हाउसिंग सोसाइटी में हुई। अपनी शिकायत में श्रवण लीखा (37) ने कहा कि वह और आरोपी विकास मेनन (32) दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे, तभी दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
लीखा ने आरोप लगाया कि मेनन अचानक हिंसक हो गया और उसने उसके कान का एक हिस्सा काट लिया एवं उसे निगल लिया।
लीखा ने कहा कि इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मेनन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 117 (2) के तहत स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।
भाषा वैभव पवनेश
पवनेश

Facebook



