ठाणे मनपा चुनाव: स्पष्टीकरण आने तक निर्विरोध निर्वाचित माने जा रहे उम्मीदवारों के नाम भी ईवीएम में रहेंगे
ठाणे मनपा चुनाव: स्पष्टीकरण आने तक निर्विरोध निर्वाचित माने जा रहे उम्मीदवारों के नाम भी ईवीएम में रहेंगे
ठाणे, 11 जनवरी (भाषा) ठाणे महानगरपालिका (टीएमसी) के 15 जनवरी को होने वाले चुनावों में राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के अगले निर्देशों तक निर्विरोध निर्वाचित माने जाने रहे उम्मीदवारों सहित सभी के नाम ईवीएम में दिखाई देंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
प्रत्येक सीट के लिए ‘इनमें से कोई नहीं’ (नोटा) का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।
ठाणे महानगरपालिका के आयुक्त और चुनाव अधिकारी सौरभ राव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि निर्विरोध जीत की घोषणा के मामले को मार्गदर्शन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा गया है।
उन्होंने कहा, ‘उन्हें कब निर्वाचित घोषित किया जाना चाहिए, यह आयोग के निर्देशों पर निर्भर करेगा।’
राव ने स्पष्ट किया कि 33 वार्ड की 131 सीट के लिए चुनाव प्रक्रिया तभी पूरी मानी जाएगी, जब संबंधित वार्ड की सभी निर्धारित सीट के लिए मतदान समाप्त हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 1 से 28 और 30 से 33 तक प्रत्येक में चार प्रतिनिधि चुने जाएंगे, जबकि वार्ड 29 में तीन प्रतिनिधियों का चुनाव होगा।
मतदाताओं की सुविधा के लिए ईवीएम पर प्रत्येक सीट के लिए अलग-अलग रंग के बैलट पेपर होंगे।
आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक मतदाता के लिए अपने वार्ड की सभी सीटों (चार या तीन) पर वोट डालना अनिवार्य है। हर सीट के लिए ‘इनमें से कोई नहीं’ (नोटा) का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।
अधिकारी ने बताया, ‘निर्धारित संख्या में वोट डाले बिना मतदान की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी। यदि कोई मतदाता केवल एक या दो उम्मीदवारों को चुनकर जाने का प्रयास करता है, तो मतदान अधिकारी उन्हें शेष चयन पूरा करने के लिए वापस भेजेंगे। ईवीएम से अंतिम ‘बीप’ (व्हिसल) की आवाज आने और मशीन की लाइट बंद होने के बाद ही मतदान सफल माना जाएगा।’
भाषा सुमित दिलीप
दिलीप

Facebook


