ठाणे, तीन सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 20 वर्षीय कॉल सेंटर कर्मचारी को 12.55 लाख रुपये मूल्य की मेफेड्रोन (एमडी) रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि मीरा रोड इलाके के शांति पार्क निवासी साहिल विजय सिंह को मंगलवार तड़के नवघर फाटक स्थित एक सार्वजनिक शौचालय के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि तलाशी के दौरान उसके पास से 251 ग्राम मेफेड्रोन बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी कॉल सेंटर कर्मचारी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ मादक पदार्थ निषेध से संबंधी एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।
भाषा सुरभि वैभव
वैभव