ठाणे के उप कारागृह में कैदी ने पुलिसकर्मी पर हमला किया, सीसीटीवी कैमरे तोड़े
ठाणे के उप कारागृह में कैदी ने पुलिसकर्मी पर हमला किया, सीसीटीवी कैमरे तोड़े
ठाणे, छह जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक उप-कारागृह में बंद एक कैदी ने अपनी हिरासत पर सवाल उठाते हुए तत्काल रिहाई की मांग की और कथित तौर पर एक पुलिस अधिकारी के साथ हाथापाई की तथा सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शांतिनगर पुलिस ने रविवार को भिवंडी उप-कारागृह (उप-जेल) के परिसर में हुई घटना के संबंध में आरोपी फैयाज इस्लाम शेख (25) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों के अनुसार, वह वहां पहले से ही एक पूर्व अपराध के लिए बंद था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर चिल्लाया और उन्हें अपशब्द कहे। उसने कथित तौर पर पुलिस के अधिकार को चुनौती दी, अपनी हिरासत पर सवाल उठाया तथा तत्काल रिहाई की मांग की।
शांतिनगर थाना के एक अधिकारी ने बताया कि उसने कर्मचारियों को धमकी देते हुए यह दावा किया कि भारतीय दंड संहिता के तहत उस पर पहले से लगे आरोप से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
शेख ने कथित तौर पर उप-कारागृह के दरवाजे के पास लगे तीन सीसीटीवी कैमरों को उखाड़कर जमीन पर पटक दिया। उसने वहां लगे तीन बल्ब भी तोड़ दिए।
उन्होंने बताया कि जब एक अधिकारी ने उसे शांत करने और नियम समझाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका कॉलर पकड़कर उसे धक्का दे दिया।
पुलिस ने इस संबंध में शेख के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
भाषा प्रचेता मनीषा
मनीषा

Facebook


