ठाणे जिले में शिक्षक ने ऑनलाइन निवेश घोटाले में 66 लाख रुपये गंवाए

ठाणे जिले में शिक्षक ने ऑनलाइन निवेश घोटाले में 66 लाख रुपये गंवाए

  •  
  • Publish Date - April 11, 2025 / 12:37 PM IST,
    Updated On - April 11, 2025 / 12:37 PM IST

ठाणे, 11 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक स्कूली शिक्षक ऑनलाइन निवेश घोटाले का शिकार हो गए और उन्होंने 66 लाख रुपये गंवा दिए। शुक्रवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कल्याण निवासी 54 वर्षीय शिक्षक ने पुलिस को बताया कि खुद को सुनीता चौधरी बताने वाली एक महिला ने सोशल मीडिया पर उनसे दोस्ती की और उन्हें एक वेबसाइट के जरिए अच्छे लाभ का वादा करते हुए एक योजना में निवेश करने के लिए राजी कर लिया।

कोलसेवाड़ी थाने के अधिकारी ने बताया कि शिक्षक ने इसके बाद करीब 50 दिन के भीतर इस योजना में 66 लाख रुपये का निवेश किया।

जब शिक्षक ने निवेश की गई रकम को वापस मांगना शुरू किया तो आरोपी से संपर्क नहीं हो सका, जबकि इससे पहले तक वह दो अलग-अलग मोबाइल फोन नंबर के माध्यम से उनसे संपर्क में थी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपी से जुड़े आईपी एड्रेस, मोबाइल लोकेशन और डिजिटल लेनदेन का पता लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

भाषा यासिर वैभव

वैभव