ठाणे महानगर पालिका चुनाव : कांग्रेस ने नामांकन को लेकर राकांपा (एसपी) की आलोचना की

ठाणे महानगर पालिका चुनाव : कांग्रेस ने नामांकन को लेकर राकांपा (एसपी) की आलोचना की

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 06:47 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 06:47 PM IST

ठाणे, 24 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने अपने सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) पर ठाणे महानगर पालिका चुनावों से पहले ‘एकतरफा कार्रवाई’ के जरिये महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन को ‘अस्थिर’ करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस की ठाणे जिला इकाई के अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण ने सहयोगी दल द्वारा अंतिम सीट बंटवारे की व्यवस्था किए बिना नामांकन पत्र दाखिल करने और कालवा वार्ड में जनसभा आयोजित करने की कड़ी आलोचना की।

उन्होंने बुधवार को कहा कि कांग्रेस ने ठाणे में 35 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा है।

चव्हाण ने कहा, ‘‘चुनाव को लेकर कांग्रेस किसी पर दबाव नहीं डालेगी। ’’

उन्होंने कहा कि अगर राकांपा (एसपी) 48 घंटों के भीतर अपना रुख स्पष्ट करने में विफल रहती है, तो कांग्रेस स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने पर विचार करने के लिए मजबूर होगी।

भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश