महाराष्ट्र : यातायात पुलिस कर्मी ऑटो रिक्शा चालक से रिश्वत लेते गिरफ्तार

महाराष्ट्र : यातायात पुलिस कर्मी ऑटो रिक्शा चालक से रिश्वत लेते गिरफ्तार

Modified Date: April 11, 2023 / 11:31 am IST
Published Date: April 11, 2023 11:31 am IST

ठाणे, 11 अप्रैल (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ठाणे यातायात विभाग में पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को एक ऑटो रिक्शा मालिक से तीन हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

एसीबी के निरीक्षक सुरेश चोपडे़ ने कहा कि 57 वर्षीय एएसआई ने 19 मार्च को यहां एक ऑटो रिक्शा चालक को यातायात नियमों के उल्लंघन और वर्दी व बैच नहीं पहनने के आरोप में पकड़ा था। एएसआई ने तब कथित तौर पर वाहन को जब्त कर लिया और उसके मालिक को यातायात पुलिस कार्यालय में आने और साथ में दो हजार रुपये लाने को कहा।

अधिकारी ने कहा कि जब ऑटो रिक्शा मालिक एएसआई से मिलने आया तो उसने वाहन को छोड़ने के लिए कथित तौर पर उससे तीन हजार रुपये की मांग की।

 ⁠

उन्होंने कहा कि वाहन मालिक ने बाद में एसीबी की ठाणे इकाई में शिकायत दर्ज कराई, जिसने सोमवार शाम को जाल बिछाया और एएसआई को शिकायतकर्ता से तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा नोमान मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में