IMD has issued heatwave alert: इन इलाकों में 27 से 29 अप्रैल तक लू का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की एडवायजरी |

IMD has issued heatwave alert: इन इलाकों में 27 से 29 अप्रैल तक लू का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की एडवायजरी

IMD has issued heatwave alert: मौसम विभाग ने 27-29 अप्रैल तक ठाणे, रायगढ़ और मुंबई में लू का अलर्ट जारी किया

Edited By :   Modified Date:  April 24, 2024 / 09:57 AM IST, Published Date : April 24, 2024/9:23 am IST

IMD has issued heatwave alert: मुंबई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र के ठाणे, रायगढ़ जिले और मुंबई के कई हिस्सों में 27 से 29 अप्रैल तक लू का अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बुधवार को बताया कि ठाणे, रायगढ़ और मुंबई के कई हिस्सों में एक गैर-चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है जिसके कारण तापमान में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि 27 और 28 अप्रैल को तापमान काफी अधिक रहने का अनुमान है।

read more: Esha Gupta Hot Pics: डीप नेक देसी आउटफिट में ईशा गुप्ता ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, यहां देखें सेक्सी तस्वीरें

IMD has issued heatwave alert: मुंबई और पड़ोसी क्षेत्र के लिए इस माह जारी किया गया यह लू का दूसरा अलर्ट है। मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में 15 और 16 अप्रैल को भीषण गर्मी थी और नवी मुंबई के कई हिस्सों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

आईएमडी ने लोगों से लंबे समय तक धूप में रहने से बचने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और हल्के रंग के, ढीले तथा सूती कपड़े पहनने साथ ही धूप में निकलते वक्त सिर ढकने का परामर्श दिया है।

read more: Chhattisgarhi News : बिहनिया ले जानव प्रदेस के हाल छत्तीसगढ़ी में | हमर बानी हमर गोठ | 24 April 2024