मुंबई, आठ अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ई-कैबिनेट प्रणाली के कार्यान्वयन के लिए सभी मंत्रियों और चुनिंदा वरिष्ठ अधिकारियों के लिए 1.16 करोड़ रुपये की लागत से एप्पल आईपैड खरीदेगी। बुधवार को एक सरकारी विज्ञप्ति (जीआर) में यह जानकारी दी गई।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंत्रियों और चुनिंदा वरिष्ठ अधिकारियों के लिए आईपैड खरीदने के कदम से प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी और कैबिनेट की बैठकें कागज रहित तरीके से आयोजित करने में मदद मिलेगी।
विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्य सचिव ने मंत्रियों और कुछ अधिकारियों के लिए 50 आईपैड खरीदने का प्रस्ताव भेजा था।
सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘आईपैड की कीमत 1,16,65,000 रुपये होगी।’
भाषा योगेश माधव
माधव