सशस्त्र बलों की ताकत तालमेल में निहित है, ऑपरेशन सिंदूर इसका उपयुक्त उदाहरण : जनरल द्विवेदी

सशस्त्र बलों की ताकत तालमेल में निहित है, ऑपरेशन सिंदूर इसका उपयुक्त उदाहरण : जनरल द्विवेदी

सशस्त्र बलों की ताकत तालमेल में निहित है, ऑपरेशन सिंदूर इसका उपयुक्त उदाहरण : जनरल द्विवेदी
Modified Date: November 24, 2025 / 10:52 am IST
Published Date: November 24, 2025 10:52 am IST

मुंबई, 24 नवंबर (भाषा) सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने सोमवार को कहा कि सशस्त्र बलों की ताकत तालमेल में निहित है और ऑपरेशन सिंदूर इसका उपयुक्त उदाहरण है।

वह मुंबई में माहे श्रेणी के प्रथम पनडुब्बी रोधी उथले जल के युद्धपोत आईएनएस माहे के जलावतरण के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि बहु-क्षेत्रीय परिचालन के युग में समुद्र की गहराई से लेकर ऊंचाई वाले सीमावर्ती क्षेत्रों तक एक साथ मिलकर कार्य करने की देश की क्षमता भारतीय गणराज्य के सुरक्षा प्रभाव को निर्धारित करेगी।

 ⁠

जनरल द्विवेदी ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर सशस्त्र बलों के तालमेल का एक उपयुक्त उदाहरण था।’’

भारत ने अप्रैल 2025 में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य कार्रवाई की थी।

जनरल द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना ने परिवर्तन के व्यापक ढांचे के तहत कई पहलें शुरू की हैं, जिनमें संयुक्तता और एकीकरण महत्त्वपूर्ण स्तंभ हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने यह माना है कि आधुनिक संघर्ष बहु-क्षेत्रीय, हाइब्रिड होंगे और इसके लिए राष्ट्रीय शक्ति की एकजुटता आवश्यक होगी।

भाषा गोला वैभव

वैभव


लेखक के बारे में