आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई में चैतन्यभूमि पर हजारों लोग एकत्र हुए
आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई में चैतन्यभूमि पर हजारों लोग एकत्र हुए
मुंबई, छह दिसंबर (भाषा) समाज सुधारक डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को हजारों लोग मुंबई के दादर इलाके में स्थित उनके स्मारक पर एकत्र हुए।
आंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना (उबाठा) के नेता उद्धव ठाकरे समेत विभिन्न नेताओं ने शिवाजी पार्क में चैतन्यभूमि पर आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।
राज्यपाल ने कहा कि आंबेडकर ने देश को संविधान दिया, जिसने समस्त नागरिकों के लिए समान अधिकार सुनिश्चित किए।
हर साल छह दिसंबर को चैतन्यभूमि पर आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रम में हजारों लोग जुटते हैं।
आंबेडकर का 1956 में आज ही के दिन निधन हो गया था।
आंबेडकर के समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शिवाजी पार्क में जरूरी प्रबंध किए थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को याद करता हूं। न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों के प्रति उनकी दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता और अटूट प्रतिबद्धता हमारे राष्ट्र का निरंतर मार्गदर्शन करती है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि आंबेडकर ने पीढ़ियों को मानवीय गरिमा बनाए रखने और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रेरित किया।
मोदी ने कहा, “विकसित भारत बनाने की दिशा में काम करते हुए उनके आदर्श हमारा मार्गदर्शन करते हैं।”
भाषा जोहेब संतोष
संतोष

Facebook



