ठाणे शहर में हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

ठाणे शहर में हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

ठाणे शहर में हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार
Modified Date: January 29, 2026 / 08:52 pm IST
Published Date: January 29, 2026 8:52 pm IST

ठाणे, 29 जनवरी (भाषा) ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने बृहस्पतिवार को हत्या के मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर 24 घंटे के भीतर मामले को सुलझा लिया।

ठाणे नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गोरखनाथ गर्गे ने बताया कि पीड़ित महेश नखवा का शव बुधवार को मिला। ठाणे नगर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है, वहीं अपराध शाखा की संपत्ति प्रकोष्ठ ने समानांतर जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा, सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद, क्राइम ब्रांच की टीम ने मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर नाइगांव के एक भोजनालय से संदिग्ध काली उर्फ ​​रघु चौहान (27), और कवि विनूभाई मंगोलिया (21) को पकड़ा। दोनों गुजरात भागने की फिराक में थे।

दोनों से पूछताछ के बाद चौहान की प्रेमिका गीता माली को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, चौहान और माली ने कथित तौर पर नखवा की चाकू मारकर हत्या कर दी क्योंकि वह माली को परेशान कर रहा था।

स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा तान्या प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में