विश्व कप जीत के बाद हाउसिंग सोसाइटी में पटाखे फोड़ने पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज

विश्व कप जीत के बाद हाउसिंग सोसाइटी में पटाखे फोड़ने पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज

विश्व कप जीत के बाद हाउसिंग सोसाइटी में पटाखे फोड़ने पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: November 4, 2025 / 10:54 pm IST
Published Date: November 4, 2025 10:54 pm IST

मुंबई, चार नवंबर (भाषा) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप जीत का जश्न मनाने के लिए मुंबई के वडाला इलाके में एक प्रमुख हाउसिंग सोसाइटी की पार्किंग में पटाखे फोड़ने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वडाला टीटी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि टूनी लॉरेंस फर्नांडीज और उसके दो अज्ञात दोस्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि रविवार देर रात तीनों लोग इमारत की पार्किंग में पहुंचे और पटाखे फोड़ने लगे। उन्होंने बताया कि पटाखों की चिंगारी कुछ निवासियों के फ्लैट की खिड़कियों के शीशों तक पहुंचीं।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि हाउसिंग सोसाइटी का सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचा और उन्हें पटाखे फोड़ना बंद करने को कहा, लेकिन उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और उसे तुरंत वहां से चले जाने को कहा। उन्होंने जब पटाखे फोड़ना बंद नहीं किया तो सोसाइटी के सदस्यों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि आरोपी तब तक मौके से फरार हो चुके थे।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उसी इमारत की पहली मंजिल पर रहने वाला आरोपी फर्नांडीस और उसके दोस्त घटना के समय शराब के नशे में थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात को उन्होंने महिला क्रिकेट विश्व कप मैच देखा और टीम के मैच जीतने पर उन्होंने पटाखे फोड़ना शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

शुभम वैभव

वैभव


लेखक के बारे में