ठाणे, 31 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में 63 साल की एक दलित महिला का अपमान करने और करीब एक करोड़ रुपये की हेराफेरी करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उल्वा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अर्जुन रजाणे ने बताया कि जलगांव निवासी रामकृष्ण पाटिल और धुले के रहने वाले युवराज बैसाने व अमोल बैसाने ने एक करोड़ रुपये का गबन करने के लिए कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए, एक सामाजिक कल्याण संगठन के कामकाज में बाधा डाली और आपस में मिलीभगत कर अवैध निर्णय लिए।
रजाणे के अनुसार, “महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है, जिसे न सिर्फ जाति आधारित अपमान, बल्कि सामाजिक एवं वित्तीय बहिष्कार का भी सामना करना पड़ा। चूंकि, अपराध 2022 में हुआ था, इसलिए तीनों आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के अलावा भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, जालसाजी और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है।”
रजाणे ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
भाषा
शुभम पारुल
पारुल