ठाणे, 25 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नौकरी के इच्छुक अभ्यार्थियों के पहचान दस्तावेज का कथित दुरुपयोग कर 35 करोड़ रुपये के वित्तीय लेनदेन के मामले में जांच शुरू की गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में आरोपी सलमा सैयद और उसके सहयोगियों ने नौकरी के इच्छुक लोगों को अच्छे वेतन वाली नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने का वादा करके उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड, तस्वीरें और अन्य पहचान पत्र एकत्र किए।
उन्होंने कहा, ‘‘बाद में इन दस्तावेज का दुरुपयोग पीड़ितों की जानकारी के बिना उनके जाली हस्ताक्षर कर कंपनी बनाने और बैंक खाते खोलने के लिए किया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि ‘जलज्योति इंटरप्राइजेज’ नाम की एक कंपनी एक व्यक्ति के नाम पर उसकी जानकारी के बिना धोखाधड़ी से पंजीकृत कराई गई और चालू खाते खोले गए। इन बैंक खातों के माध्यम से लगभग 35 करोड़ रुपये के वित्तीय लेनदेन किए गए।
अंबरनाथ इलाके के 27 वर्षीय निवासी ने अपने पहचान दस्तावेजों के दुरुपयोग के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस से शिकायत की।
अधिकारी ने बताया कि इसी तरह की कंपनियां अन्य पीड़ितों के नाम पर भी खोली गईं, जिसके परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर वित्तीय लेनदेन हुए।
उन्होंने कहा, ‘‘धोखाधड़ी के पूरे दायरे का पता लगाने और इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान करने के लिए जांच जारी है।’’
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश