महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में पिकनिक मनाने के दौरान परिवार के तीन सदस्य समुद्र में डूबे, चार लापता

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में पिकनिक मनाने के दौरान परिवार के तीन सदस्य समुद्र में डूबे, चार लापता

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में पिकनिक मनाने के दौरान परिवार के तीन सदस्य समुद्र में डूबे, चार लापता
Modified Date: October 3, 2025 / 08:03 pm IST
Published Date: October 3, 2025 8:03 pm IST

मुंबई, तीन अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में पिकनिक के दौरान एक परिवार के कम से कम तीन सदस्य अरब सागर में डूब गए, जबकि उनके साथ समुद्र में उतरे चार अन्य लोग लापता हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि समूह में शामिल एक 16 वर्षीय लड़की को बचा लिया गया है।

अधिकारी के अनुसार, यह घटना मुंबई से 490 किलोमीटर से भी अधिक दूर स्थित शिरोडा-वेलागर समुद्र तट पर शाम करीब चार बजे हुई।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘एक ही परिवार के आठ सदस्य पिकनिक मना रहे थे। उनमें से दो कुडाल (सिंधुदुर्ग) में ठहरे थे, जबकि छह अन्य बेलगाम (कर्नाटक के बेलगावी) से आए थे।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आठ लोग तैरने के लिए समुद्र में गए, लेकिन कुछ ही देर बाद वे डूबने लगे।

सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय आपदा प्रबंधन टीम ने बचाव अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान तीन लोगों के शव बरामद किए गए, जबकि चार अन्य अब भी लापता हैं।

उन्होंने बताया कि 16 वर्षीय एक लड़की को बचाया गया है और बाकी चार की तलाश देर शाम तक जारी रही।

भाषा खारी पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में