पिंपरी चिंचवड में इंद्रायणी नदी में डूबे तीन लोग

पिंपरी चिंचवड में इंद्रायणी नदी में डूबे तीन लोग

पिंपरी चिंचवड में इंद्रायणी नदी में डूबे तीन लोग
Modified Date: March 14, 2025 / 10:11 pm IST
Published Date: March 14, 2025 10:11 pm IST

पुणे, 14 मार्च (भाषा) पुणे जिले में शुक्रवार शाम को इंद्रायणी नदी में तीन लोग डूब गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि यह घटना पिंपरी चिंचवड के दिल्ली रोड इलाके में किन्हाई गांव के पास हुई।

उन्होंने कहा, ‘चिखली के तीन निवासी नदी में उतरे और गहराई का गलत अनुमान लगाने के कारण डूब गए। बचाव संगठन वन्यजीव रक्षक मावल संस्था के स्वयंसेवकों ने कुछ घंटों बाद शव बरामद किए। मामले की जांच जारी है।’

 ⁠

भाषा योगेश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में