आभूषण दुकान के कर्मचारी समेत तीन लोग चार करोड़ रु मूल्य के आभूषणों की चोरी के आरोप में गिरफ्तार
आभूषण दुकान के कर्मचारी समेत तीन लोग चार करोड़ रु मूल्य के आभूषणों की चोरी के आरोप में गिरफ्तार
मुंबई, 19 सितंबर (भाषा) मुंबई स्थित एक आभूषण की दुकान से 4.07 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण चोरी होने के लगभग दो हफ्ते बाद पुलिस ने चोरी के आरोप में दुकान के एक कर्मचारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग राजस्थान स्थित अपने गृहनगर से गिरफ्तार किए गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आभूषण की दुकान में काम करने वाले जीतू नवाराम चौधरी (23), कमलेश वाघाराम चौधरी (26) और भरतकुमार ओटाराम चौधरी (38) के रूप में हुई है। ये सभी राजस्थान के पाली के निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि चोरी आठ सितंबर को मध्य मुंबई के परेल स्थित आभूषण की दुकान में हुई थी, जब उसका कर्मचारी जीतू चौधरी 4.07 करोड़ रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गया था।
दुकान के मालिक ने भोईवाड़ा पुलिस से संपर्क किया और कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया। अपराध शाखा की एक टीम ने भी समानांतर जांच शुरू की।
अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान, पुलिस को जीतू चौधरी का पता उसके पैतृक स्थान राजस्थान के पाली में चला।
पुलिस की एक टीम राजस्थान भेजी गई और उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि उसके दो साथियों, कमलेश चौधरी और भरत कुमार चौधरी को भी बाद में गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अब तक आरोपियों से चोरी के 70 प्रतिशत आभूषण बरामद कर लिए हैं और आगे की जांच जारी है।
भाषा संतोष नरेश
नरेश

Facebook



