Railway Employees Cut By Train
Railway Employees Cut By Train: महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के पालकर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सई के पास लोकल ट्रेन की चपेट में आने से पश्चिमी रेलवे के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। हैरानी की बात तो ये है कि ये तीनों अधिकारी रेलवे ट्रैक पर सिग्नल ठीक कर रहे थे, तभी लोकल ट्रेन आ गई और इसकी चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई।
सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार रात 8.55 बजे वसई रोड और नायगांव स्टेशनों के बीच हुई। इस दौरान लोकल ट्रेन चर्चगेट की ओर जा रही थी। कर्मचारी कुछ सिग्नल प्वॉइंट को ठीक करने गए थे, जो सोमवार शाम को खराब हो गए थे।
मृतकों की पहचान मुख्य सिग्नलिंग इंस्पेक्टर (भायंदर) वासु मित्रा, इलेक्ट्रिकल सिग्नलिंग मेंटेनर (वसई रोड) सोमनाथ उत्तम लाम्बुत्रे और हेल्पर सचिन वानखड़े के तौर पर हुई है। ये सभी कर्मचारी पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन के सिग्नलिंग विभाग में तैनात थे। फिलहाल पश्चिम रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, अधिकारियों ने तीनों मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 55-55 हजार की सहायता राशि प्रदान की है।