पिंपरी चिंचवड में इंद्रायणी नदी में तीन युवक डूबे

पिंपरी चिंचवड में इंद्रायणी नदी में तीन युवक डूबे

पिंपरी चिंचवड में इंद्रायणी नदी में तीन युवक डूबे
Modified Date: March 15, 2025 / 08:46 am IST
Published Date: March 15, 2025 8:46 am IST

पुणे, 15 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में इंद्रायणी नदी में तीन युवक डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम पिंपरी चिंचवड के देहू रोड इलाके में किन्हाई गांव के पास हुई।

उन्होंने कहा, ‘चिखली के पांच से छह लोग नदी में तैरने गए थे लेकिन गहराई का सही अंदाजा नहीं लगने के कारण तीन युवक डूब गए। बचाव संगठन ‘वन्यजीव रक्षक मावल संस्था’ के स्वयंसेवकों ने कुछ घंटों बाद शव बरामद किए। मामले की जांच जारी है।’

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान राज अघमे (25), आकाश गोर्डे (24) और गौतम कांबले (24) के रूप में की गई है।

भाषा राखी शोभना

शोभना

शोभना


लेखक के बारे में