मुंबई, 23 फरवरी (भाषा) मुंबई के वडाला इलाके में फुटपाथ पर सो रहे 18 महीने के एक बच्चे की एक कार की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
आरएके मार्ग पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात बलराम खेडेकर रोड पर हुई।
अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रिया निखिल लोंधे (29) और उसका बेटा वरदान फुटपाथ पर सो रहे थे, तभी कमल विजय रिया (46) नामक एक चालक ने अपनी तेज रफ्तार कार से उन्हें कुचल दिया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रिया गंभीर रूप से घायल हो गई।’’
उन्होंने बताया कि रिया को लापरवाही से मौत का कारण बनने के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के समय रिया नशे में नहीं थी।
भाषा रंजन पारुल
पारुल