Raigarh Bus Accident Latest News: रायगढ़ में दर्दनाक हादसा! बस पलटने से 18 लोग हुए घायल, सभी का अस्पताल में इलाज जारी

Raigarh Bus Accident Latest News: रायगढ़ में दर्दनाक हादसा! बस पलटने से 18 लोग हुए घायल, सभी का अस्पताल में इलाज जारी |

Raigarh Bus Accident Latest News: रायगढ़ में दर्दनाक हादसा! बस पलटने से 18 लोग हुए घायल, सभी का अस्पताल में इलाज जारी

MP Road Accident: Photo Credit: /IBC24 File Photo

Modified Date: March 16, 2025 / 06:19 am IST
Published Date: March 16, 2025 6:19 am IST
HIGHLIGHTS
  • एक बस के शनिवार को पलट जाने से 18 यात्री घायल हो गए।
  • यह हादसा वरंधा घाट पर उस दौरान हुआ था जब बस महाड की ओर जा रही थी।
  • बस का ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था।

मुंबई। Raigarh Bus Accident Latest News: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एमएसआरटीसी की एक बस के शनिवार को पलट जाने से 18 यात्री घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह हादसा वरंधा घाट पर उस दौरान हुआ था जब बस महाड की ओर जा रही थी।

read more: Rashifal Sunday 16 March 2025: आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, व्यापार में मिलेगी तरक्की, सूर्यदेव की बरसेगी असीम कृपा 

बस चालक के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस का ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद बस पलट गई और 18 यात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस और आपातकालीन टीम के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोग घायलों की मदद करने के लिए पहुंच गए।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि घायल यात्रियों को महाड के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि एमएसआरटीसी के अधिकारियों ने भी दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी निरीक्षण के बाद दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता चलेगा।


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years