पुणे में पेड़ से टकराया ट्रक, ऑटोरिक्शा और स्ट्रीट लाइट क्षतिग्रस्त
पुणे में पेड़ से टकराया ट्रक, ऑटोरिक्शा और स्ट्रीट लाइट क्षतिग्रस्त
ठाणे, 17 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रसायन ले जा रहा एक कंटेनर ट्रक एक रेलवे फाटक के पास पेड़ से टकरा गया जिससे ‘स्ट्रीट लाइट’ का खंभा और एक ऑटोरिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया और करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात साढ़े ग्यारह बजे हुई इस दुर्घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि गुजरात के दाहेज से ठाणे के वागले एस्टेट जा रहा टैंकर ट्रक ‘तीन हाथ नाका’ के पास नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया।
उन्होंने बताया, ‘पेड़ की एक बड़ी शाखा कंटेनर ट्रक पर गिरी और फिर उसके आगे जा रहे एक ऑटोरिक्शा पर गिर गई। ऑटोरिक्शा चालक और उसमें बैठे दो यात्री सुरक्षित बच गए लेकिन ऑटोरिक्शा की छत क्षतिग्रस्त हो गई।’
अधिकारी ने बताया कि गिरी हुई पेड़ की शाखा पास के ‘स्ट्रीट लाइट’ के खंभे से भी टकराई, जिससे वह भी गिर गया।
उन्होंने बताया कि ट्रक में ‘पॉलीमर डिस्पर्शन’ था जो एक गैर विषैला और गैर ज्वलनशील रसायन है, जिसका उपयोग कपड़ा उद्योग, कागज और ‘पैकेजिंग कोटिंग्स’ तथा विनिर्माण सामग्री में किया जाता है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस, अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
अधिकारी ने बताया कि नासिक-मुंबई मार्ग पर यातायात करीब एक घंटे तक रोक दिया गया और सर्विस रोड के रास्ते वाहनों को गुजारा गया।
उन्होंने बताया कि बचाव कर्मियों ने बाद में गिरे हुए पेड़ों की शाखाओं को हटाया, सड़क को साफ किया और सामान्य यातायात बहाल किया।
भाषा सुमित शोभना
शोभना

Facebook



