तुनिषा शर्मा मामला: शीजान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई 27 फरवरी तक स्थगित

तुनिषा शर्मा मामला: शीजान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई 27 फरवरी तक स्थगित

तुनिषा शर्मा मामला: शीजान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई 27 फरवरी तक स्थगित
Modified Date: February 24, 2023 / 08:15 pm IST
Published Date: February 24, 2023 8:15 pm IST

पालघर (महाराष्ट्र), 24 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र में पालघर जिले की एक अदालत ने तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में गिरफ्तार टेलीविजन अभिनेता शीजान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई 27 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी है।

अधिवक्ता संजय मोरे ने कहा कि उन्हें विशेष लोक अभियोजक के रूप में नियुक्त किया गया है और उन्हें अभी मामले के कागजात मिले हैं, इसलिए उन्हें और समय चाहिए। इसके बाद वसई के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस एम देशपांडे ने मामले की सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी।

खान के वकील शरद राय ने कहा कि जमानत अर्जी में उल्लेख किया गया है कि चूंकि आरोप पत्र (16 फरवरी को) दायर किया जा चुका है और जांच पूरी हो चुकी है, इसलिए अभिनेता को रिहा किया जा सकता है।

 ⁠

शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार खान अब न्यायिक हिरासत में हैं।

गौरतलब है कि शर्मा ने 24 दिसंबर, 2022 को जिले के वलीव के निकट एक टीवी धारावाहिक के सेट पर फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। शर्मा की मां की शिकायत पर अगले दिन खान को गिरफ्तार किया गया था।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में