टीवी कलाकार जीशान खान मुंबई में कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे
टीवी कलाकार जीशान खान मुंबई में कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे
मुंबई, नौ दिसंबर (भाषा) टेलीविजन कलाकार और बिग बॉस-ओटीटी के पूर्व प्रतिभागी जीशान खान मुंबई में उस समय बाल-बाल बच गए जब उनकी कार एक अन्य यात्री वाहन से टकरा गई। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब खान जिम से घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि सोमवार रात वर्सोवा में हुई दुर्घटना के समय खान का चालक गाड़ी चला रहा था।
वर्सोवा पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार, खान की गाड़ी सामने से आ रही एक कार से टकरा गई, जिसमें एक बुजुर्ग दंपति सवार थे।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ, हालांकि दोनों वाहनों को नुकसान हुआ है।
भाषा शफीक नरेश
नरेश

Facebook



