कबाड़ कारोबारी से रिश्वत मांगने के आरोप में दो कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज
कबाड़ कारोबारी से रिश्वत मांगने के आरोप में दो कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज
ठाणे, 24 जुलाई (भाषा) पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सामान से भरे ट्रक को छोड़ने के बदले एक कबाड़ कारोबारी से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में दो कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की ठाणे इकाई की एक शिकायत के आधार पर अंबरनाथ के शिवाजी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस कांस्टेबल चंद्रकांत बबन शिंदे (44) और सचिन सदाशिव माने (43) शिवाजी नगर पुलिस थाने में पदस्थ थे।
ठाणे एसीबी के निरीक्षक विजय कावले ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘वे सामान से लदे ट्रक को छोड़ने के लिए कबाड़ कारोबारी से एक लाख रुपये मांग रहे थे। कुछ देर बाद वह 50 हजार रुपये में मान गए।’’
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क कर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की, शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
भाषा यासिर शोभना
शोभना

Facebook



