विले पार्ले में बालकनी गिरने से दो बुजुर्गों की मौत, दो लोग हुए घायल…
विले पार्ले में बालकनी गिरने से दो बुजुर्गों की मौत, दो लोग हुए घायल : Two elderly people died, two people were injured due to balcony
मुंबई । मुंबई के विल पार्ले में रविवार को एक इमारत की बालकनी का एक हिस्सा गिरने से दो बुजुर्ग लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग घायल हो गये। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि घटना नानावटी अस्पताल के पास सेंट ब्रेज रोड़ पर अपराह्न 2.27 बजे हुई और मृतकों की पहचान प्रिसिला मिसक्विटा (65) और रॉबी मिसक्विटा (70) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया, “पीड़ितों को कपूर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़े : इंदौर में तो ग़ज़ब ही हो रिया है… भैया, बीच सड़क पानी में भीगते हुए कपल का डांस वायरल
हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए। तीन मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर बालकनी का एक हिस्सा टूट कर गिर गया।”अधिकारी ने बताया, “दमकल की दो गाड़ियों, त्वरित प्रतिक्रिया वाहन और एक एम्बुलेंस के अलावा पुलिस और नगर निकाय के अधिकारियों को बचाव अभियान में लगाया गया।” विले पार्ले समेत मुंबई के कुछ हिस्सों में शनिवार शाम से भारी बारिश हो रही है।
यह भी पढ़े : एमपी में मानसून की हुई एंट्री, मौसम विभाग ने इन विभागों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

Facebook



