couple dance video in rain इंदौर। बारिश का दौर देश प्रदेश में शुरू हो चुका है, बरसात के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मध्यप्रदेश के इंदौर में भी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, आज सुबह से ही कई जगहों पर रुक रुक का बारिश हो रही है, हल्की फुहारों के बीच सभी का मन करता है कि वह बारिश के पानी में भीगे जिससे उसके तन मन को कुछ ठंडक मिल जाए।
इसी बीच इंदौर में का ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का और एक लड़की बीच सड़क में पानी में भीगते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं सड़क काफी गाड़ियां फर्राटा मारते हुए चल रही है लेकिन ये जोड़ा है कि अपनी मस्ती में मस्त हैं। इस वीडियो में बैकग्राउंड में गाना बज रहा है… तू है तो मुझे और क्या चाहिए….किसी की मदद न दुआ चाहिए।
बता दें कि इस वीडियो को संदीप सिंह नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया है…इंदौर में तो ग़ज़ब ही हो रिया है… भैया।
इंदौर में तो ग़ज़ब ही हो रिया है… भैया
pic.twitter.com/UMnICoyqaB— 🇮🇳Sandeep Singh संदीप सिंह “📝सहर” (@Sandeep_1Singh_) June 25, 2023
वहीं इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक युजर ने लिखा अपनों का शहर, तो दूसरे ने लिखा सपनों का शहर, वहीं एक अन्य यूजर … ख़ूबसूरत…कम से कम वे दिल्ली मेट्रो की तरह अश्लील नहीं हैं. वे सच्चे प्रेम से बारिश का आनंद ले रहे हैं ..निश्चल प्रेम की बारिश! महाकाल से यही प्रार्थना की किसी की नज़र न लग जाए इनको। वहीं एक अन्य ने लिखा ‘एक समय माँ बाप की इज़्ज़त की फ़िक्र होती थी अब बेख़ौफ़ हैं। इस प्रकार से तमाम लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।