इंदौर में तो ग़ज़ब ही हो रिया है… भैया, बीच सड़क पानी में भीगते हुए कपल का डांस वायरल

couple dance video in rain: वहीं सड़क काफी गाड़ियां फर्राटा मारते हुए चल रही है लेकिन ये जोड़ा है कि अपनी मस्ती में मस्त हैं। इस वीडियो में बैकग्राउंड में गाना बज रहा है... तू है तो मुझे और क्या चाहिए....किसी की मदद न दुआ चाहिए।

  •  
  • Publish Date - June 25, 2023 / 04:39 PM IST,
    Updated On - June 25, 2023 / 04:40 PM IST

couple dance video in rain इंदौर। बारिश का दौर देश प्रदेश में शुरू हो चुका है, बरसात के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मध्यप्रदेश के इंदौर में भी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, आज सुबह से ही कई जगहों पर रुक रुक का बारिश हो रही है, हल्की फुहारों के बीच सभी का मन करता है कि वह बारिश के पानी में भीगे जिससे उसके तन मन को कुछ ठंडक मिल जाए।

इसी बीच इंदौर में का ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का और एक लड़की बीच सड़क में पानी में भीगते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं सड़क काफी गाड़ियां फर्राटा मारते हुए चल रही है लेकिन ये जोड़ा है कि अपनी मस्ती में मस्त हैं। इस वीडियो में बैकग्राउंड में गाना बज रहा है… तू है तो मुझे और क्या चाहिए….किसी की मदद न दुआ चाहिए।

बता दें कि इस वीडियो को संदीप सिंह नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया है…इंदौर में तो ग़ज़ब ही हो रिया है… भैया।

आप भी देखें यह वीडियो

वहीं इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक युजर ने लिखा अपनों का शहर, तो दूसरे ने लिखा सपनों का शहर, वहीं एक अन्य यूजर … ख़ूबसूरत…कम से कम वे दिल्ली मेट्रो की तरह अश्लील नहीं हैं. वे सच्चे प्रेम से बारिश का आनंद ले रहे हैं ..निश्चल प्रेम की बारिश! महाकाल से यही प्रार्थना की किसी की नज़र न लग जाए इनको। वहीं एक अन्य ने लिखा ‘एक समय माँ बाप की इज़्ज़त की फ़िक्र होती थी अब बेख़ौफ़ हैं। इस प्रकार से तमाम लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।

read more: यात्री कृपया ध्यान दें, प्लेटफॉर्म के बाहर मौत की गाड़ी आपका इंतजार कर रही है, खंबे से पानी में हो रही करंट की सप्लाई

read more:  देश के पहले किसान स्कूल में 26 जून को होगा छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन, पद्मश्री फूलबासन बाई यादव भी होंगी शामिल