पालघर में अवैध शराब की दो फैक्टरी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

पालघर में अवैध शराब की दो फैक्टरी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

पालघर में अवैध शराब की दो फैक्टरी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
Modified Date: September 9, 2025 / 11:55 am IST
Published Date: September 9, 2025 11:55 am IST

पालघर, नौ सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाली दो इकाइयों का भंडाफोड़ कर 30.7 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब और उपकरण जब्त किए हैं तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविराज कुर्हाडे ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को वसई क्षेत्र के पनजू द्वीप पर स्थित दो ठिकानों पर छापेमारी की गई।

पहली इकाई से 150 लीटर अवैध देसी शराब और शराब बनाने में उपयोग होने वाले 17.8 लाख रुपये मूल्य के साजो सामान जब्त किए गए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मौके से 50 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया।

दूसरी इकाई पर की गई छापेमारी में पुलिस ने 12.9 लाख रुपये मूल्य की शराब और उपकरण जब्त किए और वहां से अवैध शराब का बड़े पैमाने पर निर्माण कर रहे 34 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि दोनों प्रकरण में महाराष्ट्र मद्यनिषेध अधिनियम के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं और जांच जारी है।

भाषा मनीषा शोभना

शोभना


लेखक के बारे में