ठाणे जिले में मोटरसाइकिल के सड़क पर डिवाइडर से टकराने से दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल

ठाणे जिले में मोटरसाइकिल के सड़क पर डिवाइडर से टकराने से दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल

ठाणे जिले में मोटरसाइकिल के सड़क पर डिवाइडर से टकराने से दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल
Modified Date: September 9, 2024 / 06:36 pm IST
Published Date: September 9, 2024 6:36 pm IST

ठाणे, नौ सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के सड़क पर डिवाइडर से टकरा जाने के कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार रात मुंब्रा-पनवेल रोड पर उस समय हुई जब पीड़ित कल्याण फाटा की ओर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन तेज गति से आ रहा था और अचानक सड़क पर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि पीछे बैठे दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं।

उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106(2) (तेज गति से वाहन चलाने के कारण मौत होना) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में