मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) मुंबई के कुर्ला इलाके में रविवार की तड़के कथित तौर पर ‘बीफ’ ले जा रहे एक ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहे दो लोगों पर भीड़ ने हमला कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना कसईवाड़ा में हुई। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और दंगा करने का मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘पशु कल्याण के लिये काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन के कर्मी आशीष बरीक और उनके सहयोगी ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को रोकने की कोशिश की जो कथित तौर पर बीफ लेकर जा रहा था।’’
उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद भीड़ ने उन पर हमला किया। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में सात लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
भाषा रंजन देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
करणी सेना की मांग के बाद ‘पृथ्वीराज’ फिल्म का नाम…
12 hours agoमहाराष्ट्र के लातूर जिले में डूबने से तीन बच्चों की…
12 hours agoएनआईए अदालत ने आईएसआईएस के आतंकवादी को सात साल जेल…
12 hours agoशाहरुख के बेटे को मिली क्लीन चिट.. नहीं मिले कोई…
12 hours ago