पालघर में आभूषण की दुकान लूटने की कोशिश के आरोप में महिला समेत दो लोग गिरफ्तार
पालघर में आभूषण की दुकान लूटने की कोशिश के आरोप में महिला समेत दो लोग गिरफ्तार
पालघर, 10 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक आभूषण की दुकान में कथित तौर पर लूटपाट की कोशिश करने के आरोप में नासिक से एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह घटना मंगलवार को पालघर के वसई इलाके के वालिव में स्थित एक आभूषण की दुकान में हुई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस समय दुकान का संचालन कलुसिंग खारवत कर रहे थे। एक पुरुष और एक महिला सोने की अंगूठी खरीदने के बहाने एक बच्चे के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने बच्चे के लिए पानी भी मांगा।
खारवत ने बताया कि जब वह पानी लेने के लिए अंदर के कमरे में गया तो उस आदमी ने उसके पीछे जाकर चाकू से उसके पेट, हाथों और चेहरे पर कई बार वार किया।
पुलिस ने बताया कि बाद में वह व्यक्ति महिला के साथ भाग गया। आरोपी अपने साथ कोई गहने नहीं ले जा सके क्योंकि पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग दुकान में घुस गए।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद बदख ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पता चला कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले दोनों आरोपी नासिक में हैं। मंगलवार रात दोनों को नासिक रोड इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि घायल जौहरी का इलाज चल रहा है।
भाषा
शुभम नरेश संतोष
संतोष

Facebook



