CG land guideline protest: नई गाइडलाइन के बाद भी कारोबारी नाराज़, कांग्रेस ने दिया समर्थन, अब सड़कों पर होगा बड़ा प्रदर्शन!
जमीन की नई गाइड लाइन में सरकार द्वारा कुछ राहत दिए जाने के बाद भी जमीन कारोबारी खुश नहीं है ।
CG land guideline protest/ image source: IBC24
- नई गाइडलाइन से नाराज़ जमीन कारोबारी
- राहत बिल्डरों को, जनता उपेक्षित
- भाजपा प्रतिनिधियों से मिलने में परेशानी
CG land guideline protest: रायपुर: जमीन की नई गाइड लाइन में सरकार द्वारा कुछ राहत दिए जाने के बाद भी जमीन कारोबारी खुश नहीं है । उनका विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है ।पंजीयन समस्या निवारण संगठन के बैनर तले जमीन कारोबारी आज नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत से मिले और इस मुद्दे को छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठाने का अनुरोध किया ।
नई गाइडलाइन से असंतुष्ट जमीन कारोबारी
जमीन कारोबार से जुड़े दलजीत सिंह ने बताया कि नई गाइडलाइन का विरोध के बाद सरकार ने जो राहत दी है उसे आम जनता और जमीन कारोबारी का नहीं बल्कि बिल्डरों को फायदा होगा । उन्होंने सरकार से इसमें और सुधार कर जमीन के रेट को कम करने का अनुरोध किया है ।
भाजपा जनप्रतिनिधियों का विरोध करने की तैयारी
CG land guideline protest: जमीन कारोबारी इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के विधायक सांसद और मंत्रियों से भी मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराना चाहते हैं लेकिन भाजपा के जनप्रतिनिधि उनसे मिलने के को तैयार नहीं है। इसीलिए अब उन्होंने भाजपा के जनप्रतिनिधियों का सड़क पर विरोध करने का निर्णय लिया है ।
बैठक में तय होगी अगली रणनीति
इसकी आगे की रूपरेखा पंजीयन समस्या निवारण संगठन की बैठक में तैयार की जाएगी ।पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जमीन कारोबारी की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए नई गाइड लाइन तय की है ।
कांग्रेस ने समर्थन कर भाजपा को घेरा
CG land guideline protest: इस पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि वो एक जनप्रतिनिधि हैं कोई भी कभी भी उनसे मिलने आ सकता है , मगर राजनीतिक मामलों में वह अपने मंच पर ही जवाब देंगे। सरकार ने गहन विचार विमर्श कर लोगों की राय लेकर नई गाइडलाइन बनाई हैं । लोगों की भावनाओं के अनुरूप इसमें कुछ राहत दी गई है । कांग्रेस इसको लेकर राजनीति कर रही है ।

Facebook



