ठाणे में रिश्वत लेने के मामले में सरकारी अभियंता सहित दो लोग गिरफ्तार

ठाणे में रिश्वत लेने के मामले में सरकारी अभियंता सहित दो लोग गिरफ्तार

ठाणे में रिश्वत लेने के मामले में सरकारी अभियंता सहित दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: December 16, 2021 10:57 am IST

government engineer arrested in Thane bribery case:  ठाणे (महाराष्ट्र), 16 दिसंबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की ठाणे की इकाई ने पड़ोसी पालघर जिले में कुछ औद्योगिक इकाइयों के मालिकों से रिश्वत मांगने के आरोप में एक सरकारी अभियंता और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

एसीबी ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार के उद्योग एवं श्रम विभाग के अनुभागीय अभियंता राजू नाथराव गीते (57) ने औद्योगिक इकाइयों के 20 मालिकों से विद्युत निरीक्षण और उनकी इकाइयों को ‘फिटनेस’ प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 90,000 रुपये की सामूहिक राशि मांगी, यानी प्रत्येक से 4500 रुपये मांगे थे। हालांकि बाद में वह 84 हजार रुपये लेने को तैयार हो गया था।

एसीबी ने बताया कि इकाइयों के मालिकों ने एजेंसी से उसकी शिकायत की। बुधवार को अभियंता की ओर से पैसे लेते हुए सागर तानाजी गोराड (29) को गिरफ्तार किया गया।

 ⁠

एसीबी ने अभियंता को भी गिफ्तार कर लिया है और दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा निहारिका शोभना

शोभना


लेखक के बारे में