जालना में जुआ खेलने की अनुमति देने के बदले में रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी पकड़े गये

जालना में जुआ खेलने की अनुमति देने के बदले में रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी पकड़े गये

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 08:43 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 08:43 PM IST

जालना, 16 मई (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले में दो पुलिसकर्मियों को जुआ खेलने की अनुमति देने के बदले में 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की नंदुरबार इकाई ने उपनिरीक्षक परशराम पवार और आरक्षी लक्ष्मण शिंदे को बृहस्पतिवार रात रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

एसीबी के अनुसार, शिकायतकर्ता नव्हा गांव में जुए का अड्डा चलाता था तथा दो अप्रैल को पवार ने इस अवैध गतिविधि को चलने देने के लिए कथित तौर पर 30,000 रुपये एवं मासिक राशि की मांग की थी।

पुलिसकर्मी द्वारा लगातार रिश्वत मांगने पर शिकायतकर्ता ने एसीबी को इसकी सूचना दी।

अधिकारी ने बताया कि एसीबी ने आरोप का सत्यापन किया और जाल बिछाकर दोनों को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप