Bonus Share: इस हफ्ते एक्स-बोनस की बौछार! ये कंपनियां देंगी बोनस, लिस्ट में है सबसे चर्चित कंपनियां…

इस हफ्ते बोनस शेयर पर निवेशकों के लिए काम ज्यादा रहेगा। चार कंपनियां एक्स-बोनस ट्रेड करेंगी, जिनमें से एक कंपनी हर शेयर पर 4 बोनस शेयर दे रही है। आइए जानते हैं इन कंपनियों और उनके बोनस शेयर के बारे में।

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 12:23 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 12:25 PM IST

(Bonus Share/ Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • इस हफ्ते चार कंपनियां एक्स-बोनस ट्रेड करेंगी।
  • यूनिफिंज कैपिटल हर शेयर पर 4 बोनस शेयर दे रही है।
  • डॉ लाल पैथलैब्स और मनीबॉक्स फाइनेंस एक-एक बोनस शेयर देंगे।

Bonus Share: इस हफ्ते बोनस शेयर पर निवेशकों के लिए काफी व्यस्तता रहेगी। चार प्रमुख कंपनियां एक्स-बोनस ट्रेडिंग कर रही हैं, जिनमें से कुछ कंपनियां अपने निवेशकों को शानदार बोनस ऑफर दे रही हैं। आइए जानते हैं इन कंपनियों और उनके एक्स-बोनस डिटेल्स के बारे में।

यूनिफिंज कैपिटल इंडिया लिमिटेड

यूनिफिंज कैपिटल इंडिया लिमिटेड 19 दिसंबर 2025 को एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। कंपनी ने एक शेयर पर 4 बोनस शेयर देने का फैसला किया है। शुक्रवार को मार्केट बंद होने के समय कंपनी के शेयर 5.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 539.85 रुपये पर बंद हुए। यह बोनस ऑफर निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर पेश करता है।

डॉ लाल पैथलैब्स लिमिटेड

डॉ लाल पैथलैब्स भी 19 दिसंबर 2025 को एक्स-बोनस ट्रेडिंग में शामिल होगी। कंपनी ने निवेशकों को हर शेयर पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। शुक्रवार को इसके शेयर 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2872.90 रुपये पर बंद हुए। इस बोनस योजना से निवेशकों को लंबी अवधि में फायदा मिलने की संभावना है।

मनीबॉक्स फाइनेंस लिमिटेड

मनीबॉक्स फाइनेंस 15 दिसंबर 2025 को एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। कंपनी ने एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने की घोषणा की है। शुक्रवार को मार्केट बंद होने के समय इसके शेयर 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 134.70 रुपये पर बंद हुए। निवेशकों के लिए यह भी एक लाभकारी अवसर माना जा रहा है।

Sylph Technologies Ltd

Sylph Technologies, जो एक पेनी स्टॉक है, उन्होंने 11 शेयर पर 5 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी 17 दिसंबर 2025 को एक्स-बोनस ट्रेडिंग करेगी। शुक्रवार को इसके शेयर 3.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 0.89 रुपये पर बंद हुए। पिछले पांच साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 161 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

एक्स-बोनस शेयर क्या होते हैं?

एक्स-बोनस शेयर वे अतिरिक्त शेयर होते हैं जो कंपनियां अपने निवेशकों को उनके मौजूदा शेयरों के अनुपात में मुफ्त देती हैं।

इस हफ्ते कौन-कौन सी कंपनियां एक्स-बोनस ट्रेड कर रही हैं?

यूनिफिंज कैपिटल इंडिया, डॉ लाल पैथलैब्स, मनीबॉक्स फाइनेंस और Sylph Technologies इस हफ्ते एक्स-बोनस ट्रेड करेंगी।

यूनिफिंज कैपिटल इंडिया लिमिटेड का बोनस ऑफर क्या है?

कंपनी हर शेयर पर 4 बोनस शेयर दे रही है और एक्स-बोनस 19 दिसंबर को ट्रेड होगा।

Sylph Technologies का बोनस ऑफर कितना है?

Sylph Technologies 11 शेयर पर 5 बोनस शेयर दे रही है और एक्स-बोनस ट्रेडिंग 17 दिसंबर को होगी।