ठाणे में दो युवकों पर तलवार से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ठाणे में दो युवकों पर तलवार से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ठाणे में दो युवकों पर तलवार से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: July 24, 2025 / 12:56 pm IST
Published Date: July 24, 2025 12:56 pm IST

ठाणे, 24 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में विवाद के बाद दो लोगों ने कथित तौर पर तलवारों से हमला कर दो युवकों को घायल कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को वागले एस्टेट इलाके की इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दो लोग तलवारें लहराते हुए एक समूह का पीछा करते देखे जा सकते हैं जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।

वागले एस्टेट थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि कार धुलाई सेंटर पर काम करने वाला 24 वर्षीय युवक कुछ लोगों के साथ बैठा हुआ था। तभी दोनों आरोपी उनके पास पहुंचे और समूह में से एक युवक से पास में खड़ी गाड़ी हटाने को कहा।

अधिकारी ने बताया कि जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो तलवारों से लैस दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर समूह के दो युवक पर हमला कर दिया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमले के दौरान दो युवक घायल हो गए।’’

कुछ राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या के प्रयास और भारतीय न्याय संहिता की अन्य प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

उन्होंने यह भी बताया कि घटना का वीडियो असली है और मामले में साक्ष्य का हिस्सा है।

पुलिस ने बताया कि घायलों का उपचार किया जा रहा और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

भाषा खारी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में