उद्धव ने शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत से मुलाकात कर हालचाल जाना
उद्धव ने शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत से मुलाकात कर हालचाल जाना
मुंबई, 25 नवंबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने पार्टी सहयोगी और सांसद संजय राउत के आवास पर उनसे मुलाकात की और उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी ली।
राउत कुछ दिनों से बीमार हैं।
ठाकरे ने राउत के परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आलोचक और महाराष्ट्र में विपक्ष की मुखर आवाज राज्यसभा सांसद ने पिछले महीने कहा था कि वह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं तथा उनका उपचार चल रहा है।
पत्रकारों से बात करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘संजय (राउत) काफी ठीक दिख रहे थे। हम एक-दूसरे के संपर्क में हैं, लेकिन मैं इन दिनों (उनके स्वास्थ्य के कारण) उन्हें फोन नहीं कर रहा हूं। मैं उनसे लंबे समय से मिलना चाहता था।’’
राउत पार्टी के सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहे हैं, लेकिन पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में योगदान देते रहे हैं।
वह इसके कार्यकारी संपादक हैं।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश

Facebook



