केंद्रीय मंत्री भारती पवार कोरोना वायरस से संक्रमित

केंद्रीय मंत्री भारती पवार कोरोना वायरस से संक्रमित

केंद्रीय मंत्री भारती पवार कोरोना वायरस से संक्रमित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: January 6, 2022 11:08 am IST

मुंबई, छह जनवरी (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती पवार ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं।

मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ आज मेरी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हो गई और मैं घर पर पृथक-वास में हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वे कोविड-19 जांच करा लें और कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमों का पालन करें।’’

पवार नासिक जिले के डिंडोरी से लोकसभा सदस्य हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में दक्षिणी मुंबई के लोकसभा सदस्य अरविंद सावंत, महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे और से मुंबई के गोरेगांव से विधायक विद्या ठाकुर भी संक्रमित पाए गए। पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा था कि 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

 ⁠

भाषा स्नेहा मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में