चुनाव रैली में भाषण के दौरान बेहोश हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी |

चुनाव रैली में भाषण के दौरान बेहोश हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

चुनाव रैली में भाषण के दौरान बेहोश हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

:   Modified Date:  April 24, 2024 / 05:57 PM IST, Published Date : April 24, 2024/5:57 pm IST

यवतमाल, 24 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक चुनावी रैली में भाषण के दौरान बेहोश हो गये।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गडकरी पुसाद में चुनाव प्रचार कर रहे थे, जो यवतमाल-वाशिम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

गडकरी जैसे ही बेहोश हुए उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी उन्हें मंच से बाहर ले गए।

हालांकि, केंद्रीय मंत्री कुछ मिनट बाद ठीक हो गए और उन्होंने अपना भाषण पूरा किया।

गडकरी (66) ने ‘एक्स’ पर इस घटना की जानकारी देते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘‘महाराष्ट्र के पुसाद में एक चुनावी रैली में गर्मी के कारण बेचैनी महसूस हुई। लेकिन, अब मैं पूरी तरह ठीक हूं और अगली रैली में हिस्सा लेने के लिए वरुड जा रहा हूं।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)