‘सीआईडी’ से मशहूर अभिनेता दिनेश फडनिस का निधन

‘सीआईडी’ से मशहूर अभिनेता दिनेश फडनिस का निधन

‘सीआईडी’ से मशहूर अभिनेता दिनेश फडनिस का निधन
Modified Date: December 5, 2023 / 12:05 pm IST
Published Date: December 5, 2023 12:05 pm IST

मुंबई, पांच दिसंबर (भाषा) लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम ‘सीआईडी’ से मशहूर हुए अभिनेता दिनेश फडनिस का यहां एक अस्पताल में सोमवार आधी रात को निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे।

‘सीआईडी’ में फ्रेडरिक्स के किरदार से पहचाने जाने वाले फडनिस को स्वास्थ्य संबंधी कुछ जटिलताओं के कारण कुछ दिन पहले उपनगर मुंबई के तुंगा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

फडनिस के मित्र एवं अभिनेता आदित्य श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘दिनेश देर रात करीब 12 बजकर आठ मिनट पर हमें छोड़कर चले गए। उन्हें यकृत से जुड़ी समस्याएं थीं और इसका शरीर के अन्य अंगों पर भी असर पड़ा था। पिछले दो-तीन दिन से उनकी हालत बहुत खराब थी। उन्हें बचाया नहीं जा सका।’’

 ⁠

फिल्म और टीवी उद्योग में जाना-पहचाना चेहरा रहे फडनिस ‘सरफरोश’ और ‘मेला’ जैसी फिल्मों में भी दिखायी दिए थे।

उनका अंतिम संस्कार आज सुबह बोरीवली पूर्व में किया गया। उनके परिवार में पत्नी है।

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में