विचारे ने ‘नमो ठाणे’ बैनर को लेकर भाजपा की आलोचना की
विचारे ने ‘नमो ठाणे’ बैनर को लेकर भाजपा की आलोचना की
ठाणे, 29 दिसंबर (भाषा) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता राजन विचारे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 15 जनवरी को होने वाले निकाय चुनावों के लिए यहां ‘नमो भारत, नमो ठाणे’ के पोस्टर इसलिए लगाए हैं, क्योंकि उसके पास कोई स्थानीय चेहरा नहीं है।
पूर्व सांसद ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि ठाणे उनकी पार्टी का गढ़ है और यहां के लोग बाल ठाकरे तथा आनंद दिघे की विचारधारा का अनुसरण करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को ठाणे की याद तभी आती है जब चुनाव नजदीक होते हैं। अगर पार्टी सच में विकास में विश्वास करती है तो उसे अपने काम के बैनर लगाने चाहिए। ‘नमो’ बैनर केंद्रित राजनीति के जरिए कब तक लोगों को गुमराह किया जाएगा?’’
विचारे ने कहा, ‘‘30 साल से एक ही नारा रहा है-‘शिवसेना का ठाणे और ठाणे की शिवसेना’। उस रिश्ते को किसी होर्डिंग से मिटाया नहीं जा सकता। भाजपा के बैनर पर बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे की तस्वीरें नहीं हैं। क्या यह (उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख) एकनाथ शिंदे को स्वीकार है?’’
उल्लेखनीय है कि शिंदे दिवंगत आनंद दिघे को अपना मार्गदर्शक मानते हैं। दिघे क्षेत्र के बेहद लोकप्रिय नेता थे और उनका व्यापक जनाधार रहा है।
विचारे ने कहा, ‘‘ठाणे नगर निगम का चुनाव ‘ठाकरे ब्रांड’ पर लड़ा जाएगा, ‘नमो ब्रांड’ पर नहीं। मतदाता शहर के मुद्दों से वाकिफ हैं और उसी के अनुसार जवाब देंगे।’’
भाषा सिम्मी नरेश
नरेश

Facebook



