इस दिग्गज अभिनेता को गाना सिखाते हुए सिंगर गुरु रंधावा का वीडियो हुआ वायरल, क्या आपने देखा ये शानदार वीडियो

Video of singer Guru Randhawa teaching this veteran actor to sing went viral :मस्ती भारा वीडियो  फैंस को काफी खूब पसंद किया जा रहा है

इस दिग्गज अभिनेता को गाना सिखाते हुए सिंगर गुरु रंधावा का वीडियो हुआ वायरल, क्या आपने देखा ये शानदार वीडियो
Modified Date: January 9, 2023 / 08:23 pm IST
Published Date: January 9, 2023 8:21 pm IST

Video of singer Guru Randhawa viral: मुंबई ; बॉलीवुड सिंगर गुरु रंधावा जल्द ही अपनी आवाज के साथ साथ एक्टिंग का भी जादू फैंस के उपर चलने जा रहे है। जी है अपने सही सुना सिंगर गुरु रंधावा जल्द ही फिल्मों में एंट्री करने जा रहे है। बता दें कि गुरु रंधावा जल्द ही फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे है। जिसको लेकर सिंगर काफी खुश है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे गुरु रंधावा अभिनेता अनुपम खेर को गाना सिखाते हुए नजर आ रहे है।

यह भी पढ़े : ग्रीनसेल को दिल्ली सरकार से 570 ई-बसों का ठेका मिला

वीडियो गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया

 ⁠

Video of singer Guru Randhawa viral: बता दें कि ये शानदार वीडियो आगरा के बाहर का है। जिसमे एक्टर अनुपम खेर और गुरु रंधावा की मीठी नोकझोक होती नजर आ रही है। अनुपम ने गुरु रंधावा से कोई गाना सिखाने की कहा। इस पर गुरु ने पलटवार किया। कहा-आप किसके लिए जाएंगे। हालांकि, इसके बाद गुरु ने उन्हें ‘बन जा तू मेरी रानी, तेनू महल बना दूंगा’…गान सिखाया। अनुपम खेर के गाना सीखने का वीडियो गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। दोनों का मस्ती भारा वीडियो  फैंस को काफी खूब पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़े ; लड़कियों के मुकाबले लड़के क्यों पिछड़ रहे हैं, विश्वविद्यालयों को इस पर अनुसंधान करना चाहिए : राज्यपाल

‘सर, कैसे वाला गाना सीखना है’

Video of singer Guru Randhawa viral: वीडियो में अनुपम खेर गुरु रंधावा से कहते हैं, “मैं ताजमहल के पास गुरु रंधावा के साथ हूं, मुझे एक गाना सिखाओ। गुरु पलटकर कहते हैं कि आप किस तरह का गाना सीखेंगे। इस पर अनुपम खेर कहते हैं कि प्यार भरा गाना। तब गुरु कहते हैं कि सर आप किसके लिए गाओगो। अनुपम कहते हैं कि तुम बस सिखाओ। इसके बाद गुरु ने कहा कि जैसे ही आपने लड़की देखी… तो अनुपम खेर कहते हैं कि मैं लड़की नहीं देखूंगा, बस गाना सिखना चाहता हूं। इस पर गुरु उन्हें बन जा तू मेरी रानी, तेनू महल दिला दूंगा गाना सिखाते हैं।

यह भी पढ़े : Super 7 PM : सरकारी कर्मचारियों को Kamal Nath ने दी चेतावनी। 7 Big News Today । MP TOP News

बॉलीवुड में बतौर अभिनेता सिंगर गुरु रंधावा पहली बार करेंगे डेब्यू

Video of singer Guru Randhawa viral: बता दें कि सिंगर गुरु रंधावा फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ से बॉलीवुड में बतौर अभिनेता नई शुरुआत कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर भी हैं। फिल्म के कई हिस्सों को आगरा की लोकेशन पर शूट किया गया। इसके साथ ही हाल ही में एक्टर अनुपम खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। जिसमे एक्टर ट्रैन में सफर करते हुए नजर आ रहे थे। जानकारी के अनुसार एक्टर फिल्म की शूटिंग के दौरान ट्रेन के सफर का लुफ्त उठाते हुए नजर आये थे।


लेखक के बारे में