विधान भवन हाथापाई : मंत्री सामंत ने विधान परिषद के सभापति से कार्रवाई करने का आग्रह किया
विधान भवन हाथापाई : मंत्री सामंत ने विधान परिषद के सभापति से कार्रवाई करने का आग्रह किया
मुंबई, 18 जुलाई (भाषा) शिवसेना मंत्री उदय सामंत ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति राम शिंदे से विधान भवन परिसर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायकों के समर्थकों के बीच हुई हाथापाई की घटना पर संज्ञान लेने और आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया।
विधान परिषद में सामंत ने विधान भवन परिसर में बृहस्पतिवार को हुई हाथापाई का मुद्दा उठाया और कहा कि राज्य विधानमंडल में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई।
सामंत ने कहा, ‘इस मामले में क्या करना है, यह तय करना विधानसभा के अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति का अधिकार है। विधानसभा के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। विधानसभा और विधान परिषद की परंपराओं की रक्षा की जानी चाहिए। सभापति को इस मामले को संज्ञान में लेना चाहिए और आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।’
राकांपा (एसपी) के विधायक जितेंद्र आव्हाड और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक गोपीचंद पडलकर के समर्थकों के बीच बृहस्पतिवार को विधान भवन परिसर में हाथापाई हो गई थी।
दोनों समूहों के एक-दूसरे पर हमला करने और सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें पीछे खींचने के वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा

Facebook



