भाजपा-शिवसेना गठबंधन की बागियों को चेतावनी; पार्टी अनुशासन का पालन अनिवार्य

भाजपा-शिवसेना गठबंधन की बागियों को चेतावनी; पार्टी अनुशासन का पालन अनिवार्य

भाजपा-शिवसेना गठबंधन की बागियों को चेतावनी; पार्टी अनुशासन का पालन अनिवार्य
Modified Date: January 11, 2026 / 10:15 pm IST
Published Date: January 11, 2026 10:15 pm IST

ठाणे, 11 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना गठबंधन ने 15 जनवरी को होने वाले ठाणे महानगरपालिका चुनाव से पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल बागी उम्मीदवारों और पदाधिकारियों को रविवार को चेतावनी जारी की।

एक संयुक्त बयान में गठबंधन नेतृत्व ने जोर देकर कहा कि सभी पदाधिकारियों के लिए पार्टी के अनुशासन, नीतियों और निर्णयों का पालन करना अनिवार्य है।

बयान में स्पष्ट किया गया कि जो उम्मीदवार निर्दलीय होने का दावा कर रहे हैं या जिन्होंने गठबंधन को समर्थन देने का वादा करते हुए स्वतंत्र पैनल बनाए हैं, उनका ‘पार्टी से कोई संबंध नहीं है।’

 ⁠

इसमें बताया गया कि ऐसे निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन करने वाले पदाधिकारियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

यह घोषणा महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण और शिवसेना के ठाणे जिला प्रमुख व सांसद नरेश म्हस्के द्वारा जारी की गई।

भाषा सुमित दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में