सुनिश्चित करेंगे कि महायुति सरकार अपने सभी चुनावी वादे पूरे करे: पटोले

सुनिश्चित करेंगे कि महायुति सरकार अपने सभी चुनावी वादे पूरे करे: पटोले

सुनिश्चित करेंगे कि महायुति सरकार अपने सभी चुनावी वादे पूरे करे: पटोले
Modified Date: November 24, 2024 / 05:16 pm IST
Published Date: November 24, 2024 5:16 pm IST

मुंबई, 24 नवंबर (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने रविवार को कहा कि पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि नवनिर्वाचित महायुति सरकार अपने चुनावी घोषणा-पत्र और भाषणों में राज्य की जनता से किए गए वादों को पूरा करे।

कांग्रेस नेता ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महायुति को मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं के लिए मासिक भत्ता 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का अपना वादा तुरंत पूरा करना चाहिए।

महायुति ने राज्य विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीट पर जीत दर्ज की है। महायुति में शामिल भाजपा को 132, शिवसेना को 57 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को 41 सीट पर जीत मिली।

 ⁠

दूसरी ओर, एमवीए को करारी हार मिली, जिसने कुल मिलाकर महज 46 सीट जीती हैं। एमवीए में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) को 10, कांग्रेस को 16 और शिवसेना (यूबीटी) को 20 सीट पर जीत मिली। पटोले खुद भंडारा जिले के साकोली विधानसभा क्षेत्र से 208 मतों के अंतर से जीते।

पटोले ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि महायुति सरकार चुनाव के दौरान किसानों से किए गए अपने वादों को पूरा करे।’’

उन्होंने कहा कि महायुति ने अपनी जीत का श्रेय मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना को दिया है, लिहाजा उसे वादे के अनुसार पात्र महिला लाभार्थियों को 2,100 रुपये देने चाहिए।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में