एमवीए सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के दौरान जीतने की क्षमता अहम कारक होगी : कांग्रेस

एमवीए सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के दौरान जीतने की क्षमता अहम कारक होगी : कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - August 18, 2024 / 12:16 PM IST,
    Updated On - August 18, 2024 / 12:16 PM IST

मुंबई, 18 अगस्त (भाषा) कांग्रेस के एक नेता ने रविवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दलों के बीच आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का मुख्य मापदंड जीतने की क्षमता होगी और इस पर सौहार्दपूर्ण ढंग से जल्द से जल्द काम किया जाएगा।

एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) शामिल हैं।

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एमवीए पहले से ही चुनाव एवं प्रचार मोड में है और यह 16 अगस्त को अपने पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक भी कर चुका है।

उन्होंने कहा, ‘‘जीत की संभावना सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे का आधार होगी और इस पर जल्द से जल्द सौहार्दपूर्ण तरीके से काम किया जाएगा।’’

खान ने एमवीए की जीत का भरोसा जताते हुए कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव के नतीजे विधानसभा चुनावों में निश्चित रूप से दोहराए जाएंगे।’’

उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ ‘महायुति’ (जिसमें शिवसेना, भाजपा और राकांपा शामिल हैं) के झूठे वादे और फर्जी बातें सबसे सामने आ गई हैं।

खान ने कहा, ‘‘महायुति के कार्यकाल में विकास कम हुआ है और भ्रष्टाचार बढ़ा है। राज्य सरकार ने मुंबई और महाराष्ट्र को कमजोर करने का काम किया है, किसानों के आत्महत्या करने की घटनाएं बढ़ गई हैं।’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि लोग सरकार से परेशान हैं।

‍एमवीए के घटक दलों ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने की घोषणा की है।

एमवीए के सहयोगियों की एक बैठक 16 अगस्त को हुई थी, जिसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मांग की थी कि गठबंधन को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रत्येक घटक द्वारा जीती गई सीट की संख्या पता चलने का इंतजार किए बिना पहले ही घोषणा कर देनी चाहिए कि उसके जीतने पर मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा।

इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनावों में एमवीए ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में से 30 सीट जीतकर राज्य में शानदार प्रदर्शन किया था, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2019 में जीती गई 23 सीट में से 14 सीट पर हार झेली।

शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर 20 अगस्त को मुंबई में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे भी हिस्सा लेंगे।

खान ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे।

कांग्रेस ने राजीव गांधी की जन्मस्थली मुंबई में उनकी जयंती मनाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करने का फैसला किया है।

भाषा

सिम्मी पारुल

पारुल