ठाणे, 10 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक महिला के खिलाफ एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके बैंक खाते से धोखाधड़ी करके कथित तौर पर 27 लाख रुपये निकालने और उसके कार्यालय की संपत्ति का दुरुपयोग करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी तमिलनाडु के तिरुनेलवेली की निवासी है। आरोपी महिला के उस व्यक्ति के परिवार के साथ लंबे समय से व्यापारिक संबंध थे और उसने कथित तौर पर परिवार की संपत्ति और दस्तावेजों तक पहुंच प्राप्त कर ली थी।
कल्याण पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में मृतक की विधवा ने कहा कि महिला ने उसके पति की मृत्यु के बाद उत्पन्न स्थिति का फायदा उठाया और कैमरों सहित कार्यालय के उपकरणों का दुरुपयोग किया व उसके बैंक खाते से धोखाधड़ी करके 27 लाख रुपये निकाल लिए।
खड़कपाड़ा थाने के अधिकारी ने कहा, ‘हम वित्तीय लेन-देन और अन्य सबूतों की जांच कर रहे हैं। जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’
भाषा
शुभम नरेश संतोष
संतोष