महाराष्ट्र के पालघर में स्कूल की दीवार ऊपर गिरने से युवती की मौत

महाराष्ट्र के पालघर में स्कूल की दीवार ऊपर गिरने से युवती की मौत

महाराष्ट्र के पालघर में स्कूल की दीवार ऊपर गिरने से युवती की मौत
Modified Date: January 31, 2024 / 03:55 pm IST
Published Date: January 31, 2024 3:55 pm IST

पालघर, 31 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक बस की टक्कर से स्कूल के परिसर की दीवार का एक हिस्सा ढह गया और इसकी चपेट में आने से युवती (19) की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह हादसा विरार इलाके में मंगलवार सुबह करीब सात बजे हुआ।

विरार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि युवती अपने छोटे भाई को पिकनिक पर जाने के लिए स्कूल छोड़ने गई थी।

 ⁠

युवती अपने भाई को छोड़ने के बाद स्कूल परिसर में खड़ी थी। इस दौरान पीछे जा रही एक निजी बस परिसर की दीवार से टकरा गई।

अधिकारी ने बताया कि परिसर की दीवार का एक हिस्सा युवती के ऊपर गिर गया जिसमें उसे गंभीर चोटे आई।

उन्होंने बताया कि युवती को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

भाषा अभिषेक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में