Crime News : सिक्योरिटी गार्ड ने पहले बंद कर दिया बाथरूम का दरवाजा, फिर महिला वकील के साथ करने लगा ऐसा काम, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

सिक्योरिटी गार्ड ने पहले बंद कर दिया बाथरूम का दरवाजा, Woman lawyer molested, attempted to kill in shopping centre toilet

Crime News : सिक्योरिटी गार्ड ने पहले बंद कर दिया बाथरूम का दरवाजा, फिर महिला वकील के साथ करने लगा ऐसा काम, अब पहुंचा सलाखों के पीछे
Modified Date: April 20, 2024 / 12:29 am IST
Published Date: April 19, 2024 10:50 pm IST

मुंबई : दक्षिण मुंबई में एक शॉपिंग सेंटर के शौचालय के अंदर 35-वर्षीया महिला वकील से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने और उसे मारने की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे लोकमान्य तिलक मार्ग पर स्थित अशोक शॉपिंग सेंटर में हुई, जहां पीड़िता का कार्यालय है। उन्होंने कहा, ‘‘सुबह लगभग साढ़े सात बजे, वह (महिला वकील) शॉपिंग सेंटर के शौचालय में गई। जब उसने अंदर 21-वर्षीय व्यक्ति को देखा तो उसे वहां से जाने के लिए कहा। आरोपी ने ऐसा दिखावा किया कि जैसे वह जा रहा हो, जिसके बाद वह शौचालय के अंदर चली गई।’’

Read More : Fire in Marriage Palace: मैरिज पैलेस में लगी भीषण आग, इधर-उधर भागे अंदर में मौजूद लोग, शादी समारोह के दौरान हुआ हादसा 

अधिकारी ने कहा, ‘‘जब वह बाहर आई, तो उसे उस आदमी को दरवाजे पर खड़ा पाया। उसने शौचालय का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर दिया था। आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की और मदद के लिए शोर मचाने पर उसे जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता उसे धक्का देकर किसी तरह से वहां से भागने में सफल रही।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आजाद मैदान थाने को सूचना मिलने के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है, जिसकी पहचान रमाशंकर गौतम उर्फ संदीप पांडे के रूप में हुई है।

 ⁠

Read More : Hindi Sexy Video : देसी भाभी ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, ब्लैक साड़ी में दिखाई सेक्सी अदाएं, वीडियो हुआ वायरल 

अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी पास के एक कार्यालय में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है। हमने उस पर हत्या के प्रयास, गलत तरीके से रोकने, हमला करने और अन्य अपराधों का आरोप लगाया है।’’ उन्होंने बताया कि एक अदालत ने आरोपी को 23 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।